Maharashtra Polls : कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट…! 48 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान…यहां देखें List

Spread the love

मुंबई, 24 अक्टूबर। Maharashtra Polls : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। पार्टी की ओर से 48 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।

पहली लिस्ट में वरिष्ठ नेता नाना पटोले और पृथ्वीराज चव्हाण के नाम शामिल हैं। पार्टी ने पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण को कराड साउथ सीट से टिकट दिया है, जबकि पूर्व ऊर्जा मंत्री नितिन राउत को फिर से नागपुर नॉर्थ सीट से मैदान में उतारा है।

किस सीट से किसे मिली टिकट?

पार्टी ने शहाड़ा सीट से राजेंद्र कुमार गावित को, नंदुरबार सीट से किरन तड़ावी को, नवापुरा से कृष्णकुमार नाईक, सकड़ी से प्रवीण चौरे, धुले रूरल से कुणाल पाटिल, रावेर सीट से धनंजय चौधरी, मल्कापुर से राजेश इकाड़े, चिखली से राहुल बौंदरे, रिसोड़ से अमित जनक, धमनगांव रेलवे सीट से वीरेंद्र जगताप, अमरावती से सुनील देशमुख, अचलपुर से अनिरुद्ध देशमुख, देवली से रंजीत कांबले, नागपुर साउथ वेस्ट से प्रफुल गुदाढ़े, नागपुर सेंट्रल से बंटी शेल्के, नागपुर वेस्ट से विकास ठाकरे, नागपुर नॉर्थ, नितिन राउत, सकोली से नानाभाऊ पटोले, गोंदिया से गोपालदास अग्रवाल, रजूरा से सुभाष धोते, ब्रह्मपुरी से विजय वडेट्टीवार, चिमूर से सतीश वारजुकर, हड़गांव से माधवराव पाटिल और भोकर सीट से तिरुपति कोंडेकर को टिकट दिया है।

कांग्रेस ने नायगांव से मिनल पाटिल, पथरी से सुरेश वरपुडकर, फुलांबरी से विलास केशवराव, मीरा भयंदर से सैयद मुजफ्फर हुसैन, मलाड वेस्ट से असलम शेख, चांदीवली से मो. आरिफ खान, धारावी से डॉ. ज्योति गायकवाड़, मुंबादेवी से आमिन पटेल, पुरंदर से संजय जगताप, भोर से संग्राम थोप्टे, किस्बा पेठ से रविंद्र हेमराज, संगामनेर से विजय थोराट, शिरडी से प्रभावती घोगड़े, लातूर रूरल से धीरज देशमुख, लातूर सिटी से अमित देशमुख, अक्कालकोट से सिद्धाराम म्हात्रे, कोल्हापुर साउथ से रितुराज पाटिल, कारवीर से राहुल पाटिल को चुनावी मैदान में उतारा है।

MVA में 18 सीटों पर मंथन जारी

महा विकास अघाड़ी गठबंधन ने पहले तय किया था कि कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (यूबीटी) 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हालांकि 288 सदस्यीय विधानसभा में बाकी 18 सीटों के लिए सीट बंटवारे पर बातचीत अभी भी जारी है। कांग्रेस का टारगेट लोकसभा चुनावों में अपनी सफलता को दोहराना है, क्योंकि पार्टी ने 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़कर 13 सीटें जीती थीं।

यहां देखें सूची

क्रमांकनिर्वाचन क्षेत्रउम्मीदवार का नाम
1अक्कलकुवा (एसटी)वकील केसी पड़वी
2शहादा (एसटी)राजेंद्रकुमार कृष्णराव गावित
3नंदुरबार (एसटी)किरण दामोदर तड़वी
4नवापुर (एसटी)श्रीकृष्णकुमार सुरूपसिंह नाइक
5सकरी (एसटी)प्रवीणबापू चौरे
6धुले ग्रामीणकुणाल रोहिदास पाटिल
7रावेरधनंजय शिरीष चौधरी
8मलकापुरराजेश पंडितराव एकाडे
9चिखलीराहुल सिद्धिविनायक बोंद्रे
10रिसोडअमित सुभाषराव जनक
11धामनगांव रेलवेप्रो वीरेंद्र वाल्मीकराव जगताप
12अमरावतीडॉ सुनील देशमुख
13टेओसायशोमति चंद्रकांत ठाकुर
14अचलपुरअनिरुद्ध बबलूभाऊ सुभानराव देशमुख
15देवलीरंजीत प्रताप कांबले
16नागपुर दक्षिण पश्चिमप्रफुल्ल विनोद राव गुडधे
17नागपुर सेंट्रलबंटी बाबा शेलके
18नागपुर पश्चिमविकास पी ठाकरे
19नागपुर उत्तर (एससी)डॉ नितिन काशीनाथ राऊत
20साकोलीनानाभाऊ फाल्गुनराव पटोले
21गोंदियागोपालदास शंकरलाल अग्रवाल
22राजुरासुभाष रामचन्द्रराव धोटे
23ब्रह्मपुरीविजय नामदेवराव वडेट्टीवार
24चिमूरसतीश मनोहरराव वारजुकर
25हडगांवमाधवराव निवृत्तराव पवार पाटिल
26भोकरतिरूपति राव बाबू कदम कोंडेकर
27नायगांवमीनल निरंजन पाटिल (खटगांवकर)
28पाथरीसुरेश अंबादास वरपुडकर
29फुलंबरीविलास केशवराव औताडे
30मीरा भायंदरसैयद मुजफ्फर हुसैन
31मलाड पश्चिमअसलम आर. शेख
32चांदीवलीमोहम्मद आरिफ नसीम खान
33धारावीडॉ. ज्योति एकनाथ गायकवाड़
34मुंबादेवीअमीन अमीराली पटेल
35पुरंदरसंजय चंद्रकांत जगताप
36भोरसंग्राम अनंतराव थोपटे
37कस्बा पेठरवींद्र हेमराज धांगेकर
38संगमनेरविजय बालासाहेब थोराट
39शिरडीप्रभावती जे. घोगरे
40लातूर ग्रामीणधीरज विलासराव देशमुख
41लातूर शहरअमित विलासराव देशमुख
42अक्कलकोटसिद्धराम सतलिंगप्पा म्हात्रे
43कराड दक्षिणपृथ्वीराज चव्हाण
44कोल्हापुर दक्षिणरुतुराज संजय पाटिल
45करवीरराहुल पांडुरंग पाटिल
46हातकणंगलेराजू जयंतराव आवले
47पलुस-काडेगांवडॉ. विश्वजीत पतंगराव कदम
48जाटविक्रम सिंह बालासाहेब सावंत