Z Category Security: Continuous killing of BJP leaders...! Forced to change places of residence... sought protection from Home Minister... see what was written in the letterZ Category Security
Spread the love

जयपुर, 19 फरवरी। Mahendrajeet Malviya joins BJP : कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की चर्चा के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। राजस्थान में चार बार के कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय सोमवार को भाजपा में शामिल हो गये।

पार्टी के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, राज्य इकाई प्रमुख सीपी जोशी और अन्य नेताओं ने मालवीय का भाजपा में स्वागत किया। उन्होंने राज्य और केंद्र में भाजपा सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है और वो अपने राज्य के विकास के लिए भाजपा में आए हैं।

You missed