Spread the love

नई दिल्ली, 27 मार्च| Man Challan Not Deducted : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर स्क्रोल के बाद कुछ नया और अलग देखने को मिल ही जाता है। आप भी सोशल मीडिया पर तो होंगे ही और अगर दिन में कुछ समय भी बिताते होंगे तो आप एक से बढ़कर एक वीडियो देखते होंगे।

उन्हीं कुछ वीडियो में से दो-चार ऐसे भी निकलते हैं जो वायरल हो रहे होते हैं। सोशल मीडिया पर जुगाड़, लड़ाई, स्टंट और समेत तमाम तरह के वीडियो वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और वो थोड़ा अलग है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक बंदा अपनी कार के अंदर बैठा हुआ है और उसके बगल वाली सीट पर उसका पालतू कुत्ता है। वहीं नजर आ रहा है कि उस आदमी ने कार के शीशे पर ब्लैक फिल्म चढ़वाया हुआ है।

उसे देखने के बाद ट्रैफिक पुलिस वाला बोसता है, ‘ब्लैक फिल्म नहीं चलेगा इसपे, मैं आपका चालान करूंगा, बस इस बार छोड़ रहा (Man Challan Not Deducted)हूं। केवल इसकी(कुत्ता) वजह से  बच रहे हो क्योंकि मुझे इससे डर लग रहा है। ठीक है। मत चलिए प्लीज, माननीय सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर है, हमको पालन करना पड़ेगा।’

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @theonly_nitish नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘डोगेश भाई के आगे कोई नहीं बोल सकता।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 5 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया (Man Challan Not Deducted)है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- डोगेश भाई ने बचा लिया। दूसरे यूजर ने लिखा- डोगेश भाई के आगे झुककर रहना पड़ेगा। तीसरे यूजर ने लिखा- डोगेश भाई का स्वैग है।