Man-Eating Wolf: Wolf devoured 7 children in 35 days...an old man became the victim late at night...! Chaos in the area...BJP MLA went on patrol with a rifle...watch the video hereMan-Eating Wolf
Spread the love

बहराइच, 26 अगस्त। Man-Eating Wolf : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़ियों का आतंक जारी है।. एक महीने के अंदर भेड़ियों ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया है। इलाके में एक के बाद एक हो रही मौतों से लोग दहशत में हैं। पुलिस, प्रशासन, वन विभाग के साथ अब बीजेपी के विधायक भी मोर्चा संभालते हुए नजर आ रहे हैं। वह स्वयं रात में राइफल लेकर गांववालों के साथ गश्त करते दिखाई दिए। फिलहाल, वन विभाग की 20 टीमें आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने में जुटी हुई हैं। 

लेकिन इन सभी को गच्चा देते हुए बीती रात आदमखोर ने 65 वर्षीय रीता देवी पर हमला बोलकर उसकी जान ले ली। हालांकि, परिजन महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे थे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर रात में ही क्षेत्र के बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह दल-बल के साथ अपनी लाइसेंसी राइफल लिए घटनास्थल पहुंचे और भेड़िये के फुटमार्क को पहचानने की कोशिश की।

20 टीमें दिन-रात कर रही हैं गश्त

भेड़ियों से निपटने के लिए यूपी के पांच वन प्रभागों बहराइच, कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ, श्रावस्ती, गोंडा व बाराबंकी की 20 टीमें दिन-रात गश्त कर रही हैं। बराबर ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल कर आदमखोरों पर नजर रखी जा रही है। इसी दौरान एक ड्रोन कैमरे में कई भेड़ियों के भागने की तस्वीर दिखाई दी है। 

डीएफओ अजीत सिंह के अनुसार, गांवों के इंट्री प्वाइंट पर पिंजड़े लगाए गए हैं। वन विभाग के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं और भेड़ियों का आतंक जस का तस बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि बीते 35 दिनों के दौरान एक महिला समेत 7 मासूम इन जानवरों का निवाला बन चुके हैं। पूरा इलाका इन जानवरों के भय से सहमा हुआ है। महसी इलाके के करीब दो दर्जन गांवों के ग्रामीण सारी-सारी रात जागकर आदमखोर जानवरों से अपने बच्चों की रखवाली कर रहे हैं।

राइफल लेकर सुरक्षा करने निकले BJP विधायक

लगातार हो रही घटनाओं के बीच बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह लोगों की सुरक्षा करने और आदमखोर भेड़ियों का डर मिटाने के लिए स्वयं अपनी लाइसेंसी राइफल लेकर रात्रि में प्रभावित इलाकों का भ्रमण कर रहे हैं। विधायक और प्रशासन के लोग ग्रामीणों से मिलकर उन्हें सावधान रहने और अपने परिवार को बचाने के तरीके बता रहे हैं। हालांकि, इस दौरान बीजेपी विधायक ने एक बच्ची की मौत पर सवाल भी उठाए और कहा कि ये अन्य मौतों से अलग थी। उन्होंने किसी अनहोनी की आशंका जताई है। विधायक ने कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए स्थानीय चौकी इंचार्ज की जमकर क्लास भी लगाई।

विधायक सुरेश्वर सिंह अपनी लाइसेंसी बंदूक (Man-Eating Wolf) के साथ रात-रात भर ग्रामीणों से मिल रहे हैं और उन्हें हिम्मत दे रहे हैं। वह खुद आदमखोर भेड़िया प्रभावित इलाकों में रात के समय जा रहे हैं और परेशान जनता से भी मिल रहे हैं। विधायक आदमखोर भेड़ियों से बचाव करने का तरीका भी बता रहे हैं।