इटली। दुनिया का एक ऐसा पहला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स एक साथ 3 संक्रमण से ग्रसित हो गया। कोविड 19, मंकीपॉक्स और एचआईवी तीनों संक्रमण इस शख्स में पाए गए। जब ये मामला सामने आया तो पता चला कि ये दुनिया का पहला ऐसी मामला है।
‘जर्नल ऑफ इन्फेक्शन’ में छपी रिपोर्ट (World’s First Case) में इस शख्स का नाम नहीं बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, वह शख्स 5 दिनों के ट्रिप पर स्पेन गया था और
वहां से लौटने के 9 दिनों बाद उसमें ये सारे लक्षण दिखने लगे। लक्षणों के तीसरे दिन शख्स के कोविड 19 से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई।
उसके चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में चकत्ते के बाद दाने भी आ गए। घबराकर वह शख्स अस्पताल के इमर्जेंसी डिपार्टमेंट में पहुंचा और और उसके बाद उसे संक्रमण रोग विभाग में रेफर कर दिया गया।
पूरे मामले की केस स्टडी जर्नल (World’s First Case) में 19 अगस्त को छपी थी। कोविड 19 और मंकीपॉक्स से रिकवर होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। अब एचआईवी संक्रमण का इलाज होना है।