नई दिल्ली, 10 जनवरी| Man Was Harassing The Russian woman : अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स का आरोप है कि उसकी पत्नी को देखकर कुछ लोगों ने उल्टा-सीधा कमेंट पास कर रहे हैं। वहीं सामने वाले शख्स का यह कहना है कि उसने उसकी पत्नी को लेकर नहीं बोला था बल्कि अपने दोस्तों से बोल रहा था।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उस वायरल वीडियो को अधिकतर लोग अपने सोशल मीडिया साइट्स से पोस्ट कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है और उसे देखकर लोगों ने क्या कहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक शख्स सबसे पहले अपनी रशियन पत्नी को दिखाता है और उसके कैमरा कुछ लोगों की तरफ मोड़ता है। इसके बाद वो किसी को पुलिस को बुलाने के लिए कहता है और उस लड़के को बुलाता है जो कमेंट पास करता है। उसे वो कहता है, ‘क्या बोला सुना मैंने, 6000 रुपये, मैं फैमिली के साथ जा रहा हूं, मेरी वाइफ रशियन है, 6000 रुपये बोला आपने।’ इस दौरान कमेंट पास करने वाला शख्स यह कहता है,’आपको बोला क्या? मैं अपने साथ वालों को बोल रहा (Man Was Harassing The Russian woman)हूं।’
इसके बाद वीडियो बनाने वाला शख्स कहता है, ‘आप 6000 रुपये किसको बोलते हैं, मुझे समझ में नहीं आता क्या? पुलिस को बुलाना, तेरा 2 मिनट में चर्बी निकालता हूं।’ इस तरह दोनों के बीच बहस होती है। आप खुद पूरा वायरल वीडियो देखिए।
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Niuu_d नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘उदयपुर के एक पर्यटक स्थल पर एक व्यक्ति ने 6000 रुपए का जोक मारकर एक यूट्यूबर की रशियन पत्नी के साथ छेड़छाड़ की।’
खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1.7 मिलियन लोगों ने देख लिया (Man Was Harassing The Russian woman)है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- पुलिस को बुलाकर इसे कुटवाना जरूरी था। दूसरे यूजर ने लिखा- बेकार इंसान की वजह से हम बदनाम हो रहे हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- अरेस्ट करो इन लोगों को।