Manavta Sharmsar: After all, a 'garbage cart' was destined to carry the 'dead body'... watch the video of the shameful incident.Manavta Sharmsar
Spread the love

शहडोल, 09 सितंबर। Manavta Sharmsar : मृत्यु जीवन का अपरिहार्य सत्य है, लेकिन मृत्यु चाहे कैसे भी हो, उसकी अंतिम विदाई सम्मानजनक होनी चाहिए। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना का वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद ऐसा लगा कि आख़िरकार परिवार को ‘शव’ ले जाने के लिए एक ‘कचरा गाड़ी’ नसीब हुआ।

जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के बकहो नगरपरिषद के बगल में स्थित मंगली बजारा हाट में शुक्रवार को हो रही बारिश के दौरान अचानक तेज गर्जन के साथ बाजार हाट में लगे एक पेड़ पर बीती शाम आकाशीय बिजली गिर गई। इस दौरान बाजार  में कपड़े की  दुकान लगाए धनपुरी निवासी सुनील कुशवाहा, व जूते चप्पल की फुटकर दुकान लगाए बुढार निवासी गोवर्धन उर्फ कोदू नवानि सहित बाजार करने आए अमलाई लखन दफाई निवासी कुंजी लाल जैसवाल की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। 

इस दौरान आज अमलाई लखन दफाई निवासी कुंजी लाल जैसवाल का शव को अंतिम संस्कार के लिए नगर परिषद बकहो से शव वाहन मांगा गया ,लेकिन शव वाहन खराब होने की वजह से उन्हें शव ले जाने के लिए कचरा वाहन थाम दिया गया। जिससे विवश होकर परिजनों ने कुंजी लाल जैसवाल का शव कचरा वाहन में ले जाकर अंतिम संस्कार किया। मानवता को शर्मशार कर देने वाली यह घटना शहडोल जिले के बकहो ग्राम पंचायत (Manavta Sharmsar) की है।