दिल्ली, नवप्रदेश। दिल्ली के मालवीय नगर में सरेआम युवक की हत्या करने का खुलासा हो चुका है। दिवार पर पेशाब करने को लेकर चार लोगों ने 22 वर्षीय मयंक की हत्या की थी। इस हत्या का सीसीटीवी फूटेज भी वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि मामला 11 अगस्त का है। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है, जिसमें कुछ लड़कों को एक युवक पर पत्थर फेंकते और चाकू मारते देखा जा सकता है।
पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी घटनास्थल के पास बैठकर शराब पी रहे थे। वहीं, पास में मयंक पंवार नामक युवक ने दीवार पर पेशाब कर दी। मनीष की मां ने मयंक को ऐसा करने से मना किया। इस दौरान दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और मयंक ने मनीष की मां को गाली दे दी।
विवाद में महिला के बेटे मनीष ने भी मयंक को गाली दी। इससे गुस्साए मयंक ने मनीष को थप्पड़ मार दिया। गुस्से में मनीष ने तीन दोस्तों को बुलाया और मयंक पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। हमला होता देख मयंक और उसके साथ मौजूद दोस्त विकास वहां से भागने लगे। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मयंक को पार्क के पास पकड़ लिया। फिर उसे चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस को किसी ने फोन पर इस घटना की सूचना दी थी। जांच के दौरान सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने वारदात में शामिल आरोपियों मनीष, राहुल, आशीष और सूरज की पहचान कर ली और उनकी तलाश शुरू कर दी। पहले राहुल, आशीष और सूरज को गिरफ्तार किया गया। फिर बवाना से मुख्य आरोपी मनीष को भी गिरफ्तार कर लिया गया।