Spread the love

सोनभद्र, 22 मार्च| Merry To Fraud Man : जिले में शादी कराने वाली मैट्रोमोनियल साइट की मदद से ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी शख्स नौकरीपेशा महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाकर उनसे शादी करता था और फिर लाखों रुपये ऐंठने का काम करता था।

इस मामले में तीन शिक्षिकाओं ने शुक्रवार को कोतवाली पहुंचकर एक शिक्षक पर आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत की। वहीं पुलिस की टीम प्रार्थना पत्र लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है|

दो पत्नियां मिलीं तब हुआ खुलासा

दरअसल, शुक्रवार को दो शिक्षिकाएं चुर्क क्षेत्र स्थित एक स्कूल पहुंचीं। यहां दोनों ने बताया कि इस स्कूल में तैनात एक शिक्षक ने उनसे शादी की है। इतना ही नहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि उनका पति एक अन्य शिक्षिका से शादी कर साथ रहा रहा है। इसे लेकर दोनों ने हंगामा किया।

मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। इसके बाद दोनों शिक्षिकाएं एसपी कार्यालय पहुंचीं। इस मामले में उन्होंने आरोपी चुर्क चौकी क्षेत्र निवासी व्यक्ति के खिलाफ एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद दोनों शिक्षिकाएं स्कूल की शादीशुदा शिक्षिका को भी लेकर कोतवाली पहुंचीं।

मैट्रोमोनियल साइट से की शादी

इनमें से एक पीड़ित महिला ने बताया कि वह शिक्षिका है। जून 2014 में मैट्रोमोनियल साइट के माध्यम से उसकी शादी सोनभद्र निवासी व्यक्ति से हुई थी। उससे उन्हें एक बेटा भी (Merry To Fraud Man)है। शादी के बाद वह जब ट्रांसफर कराकर सोनभद्र आने की बात करती तो पति किसी न किसी बहाने टाल देता है। इस बीच उन्हें पता चला कि आरोपी ने चुर्क क्षेत्र निवासी एक अन्य स्कूल की शिक्षिका से भी शादी की है और उसी के साथ रहता है।

आठ महिलाओं से शादी करने का आरोप

कोतवाली पहुंची संतकबीरनगर निवासी एक अन्य शिक्षिका ने भी इसी आरोपी से शादी होने की बात कही। उसने बताया कि आरोपी ने उससे 42 लाख का लोन भी पास कराया है। तीनों महिलाओं का आरोप है कि आरोपी व्यक्ति ने सात से आठ नौकरीपेशा महिलाओं को धोखे में रखकर शादी की है।

इसमें देवरिया, संतकबीरनगर, गोरखपुर जिले की महिलाएं शामिल हैं। आरोपी ने उनसे पैसे भी लिए हैं। महिला अपने भाई और पिता के साथ पहुंची (Merry To Fraud Man)थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी अशोक कुमार मीणा ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाल को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।