Millionaire Beggar : इंदौर से हैरान कर देने वाला मामला…! महिला ने ‘भीख मांगकर’ 45 दिन में कमाए 2.50 लाख…फिर उस रूपी को क्या किया यहां देखें…?

Spread the love

इंदौर, 15 फरवरी। Millionaire Beggar : मध्य प्रदेश के इंदौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि एक महिला ने 45 दिन चौराहे पर भीख मांगकर ढाई लाख रुपये कमाए और एक लाख रुपये उसने अपने सास-ससुर को भेज दिए। महिला का नाम इंदिरा है और वो राजस्थान के बारां की रहने वाली है। जब पुलिस को इसकी जानकारी हुई तो उसे पकड़ लिया। 

पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसके पास एक जमीन, एक दो मंजिला घर, एक बाइक, 20 हजार रुपये का एक स्मार्टफोन है। उसने अपनी 8 साल की बेटी समेत 3 नाबालिग बच्चों को भी भीख मांगने के काम में धकेल दिया है। लखपति भिखारी महिला के खिलाफ अब जेजे एक्ट की गंभीर धाराओं में केस दर्ज होगा। बाल सुधार गृह में उसकी बेटी ने बयान दिया कि मां भीख मंगवाती थी।

बता दें, इंदौर को भिखारी मुक्त बनाने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर पांच दिन पहले संस्था प्रवेश की प्रमुख रुपाली जैन ने इंदिरा नाम की महिला को बच्ची के साथ पकड़ा गया था। पूछताछ में महिला ने कहा, भीख ही तो मांग रही हूं, चोरी नहीं कर रही हूं। इसके अलावा महिला ने बताया कि उसके बाइक चलानी आती है और उसके पास लाइसेंस भी है। उसने लाइसेंस कैसे बनवाया यह भी जांच का विषय है।

45 दिन में कमाए ढाई लाख रुपये

वह अपनी कमाई का पैसा अपने पास रखती थी। पति की कमाई पति के पास तो बच्चों की कमाई बच्चों के पास रहती थी।इंदिरा पर कार्रवाई की खबर लगते ही पति अमरलाल दो बेटों के साथ राजस्थान भाग गया है। NGO की अध्यक्ष रूपाली जैन ने बताया है कि इंद्रा के परिवार की राजस्थान में जमीन और दो मंजिला मकान है।

बाणगंगा थाने के सब इंस्पेक्टर ईश्वरचंद राठौड़ ने बताया कि इंद्रा बाई को CRPC की धारा 151 के तहत गिरफ़्तार कर लिया है।उसे ACP की अदालत में (Millionaire Beggar) पेश किया गया और वहीं से न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया है।