इंदौर, 16 अप्रैल। Minor Wife Murdered Husband : इंदौर के इच्छापुर हाईवे पर बुरहानपुर आईटीआई कॉलेज के पास 13 अप्रैल को झाड़ियों में से एक युवक का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी। जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। युवक की हत्या की मास्टरमाइंड उसी की नाबालिग पत्नी निकली,
जिसने बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों के साथ मिलकर पहले पति की हत्या की साजिश रची और फिर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मृतक युवक की पत्नी, उसके प्रेमी और दो अन्य युवकों को गिरफ्तार किया है। झाड़ियों में मिले शव की पहचान शाहपुर निवासी राहुल के रूप में हुई है।
शादी के बाद भी चल रहा था अफेयर
चार महीने पहले ही राहुल की शादी हुई थी, लेकिन राहुल की पत्नी का युवराज से शादी से पहले से अफेयर चल रहा (Minor Wife Murdered Husband)था। शादी के बाद भी दोनों संपर्क में थे और युवराज ने ही राहुल की हत्या की पूरी योजना बनाई थी।
मोबाइल डिटेल और चैट से यह स्पष्ट हुआ कि राहुल की हत्या पूरी तरह सुनियोजित थी। योजना के तहत 12 अप्रैल की शाम को राहुल जब अपनी पत्नी के साथ बाइक से शॉपिंग के लिए निकला तो प्लान के मुताबिक पत्नी ने आईटीआई कॉलेज के पास जानबूझकर चलती बाइक से अपनी चप्पल गिरा दी।
पत्नी ने पति की हत्या कराई, प्रेमी को किया वीडियो कॉल
बाइक के रुकते ही पीछे से आ रहे युवराज के दोस्तों ने राहुल पर गुप्ती से हमला कर दिया। पत्नी ने पास में खेत में पड़ी बीयर की खाली बोतल से राहुल के सिर पर वार किया, फिर उसे धक्का देकर गड्ढे में गिरा (Minor Wife Murdered Husband)दिया। इसके बाद सबने मिलकर गुप्ती से राहुल की गर्दन, पीठ, पेट और सिर पर वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
13 अप्रैल को उसका शव झाड़ियों से बरामद हुआ था। जांच में सामने आया कि राहुल की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी भारत उर्फ युवराज पाटिल के साथ मिलकर की थी और इसमें राहुल के दो दोस्त ललित पाटिल और एक नाबालिग भी शामिल था। इन सबने मिलकर राहुल के शरीर पर धारदार हथियार गुप्ती से 36 वार किए थे।
आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया
हत्या के बाद राहुल की पत्नी ने अपने प्रेमी युवराज को वीडियो कॉल किया और पति का खून से सना शव दिखाया। उसके बाद उससे कहा- काम हो गया (Minor Wife Murdered Husband)है जानू। हत्या को अंजाम देने के बाद सभी ट्रेन से इंदौर और फिर उज्जैन भाग गए। जांच कर रही पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सभी को सांवेर से गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में सभी ने अपना अपराध कबूल कर लिया।पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में केस दर्ज किया है। सभी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है