मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ से एक विधायक की वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें वे एक सफाई सुपरवाईजर को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं। और कह रहे हैं कि “मैं तुझे उल्टा टांग दूंगा”।
जब विधायक के बोल सफाई सुपरवाईजर पर बिगड़ रहे थे तो चुपके से किसी ने उनकी वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
दरअसल, विधायक का नाम है विनय जायसवाल। जो मनेन्द्रगढ़ विधानसभा से विधायक हैं। विधायक सफाई कर्मचारी को धमकाने की वजह से चर्चा में हैं। सफाई कर्मचारी को उल्टा टांगने की धमकी देने का उनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
विधायक महोदय बुधवार को अपनी स्कूटी पर शहर भ्रमण के लिए निकले हुए थे। इस दौरान उन्हें एक जगह नाली जाम होने की शिकायत मिली। आखिरकार सत्ता पक्ष के विधायक हैं चारों ओर लोगों की भीड़ भी थी।
लिहाजा न आव देखा और न ताव तुरंत ही अपने किसी कार्यकर्ता को फोन लगाने के लिए कह दिया। फोन लगते ही विधायक महोदय सफाई सुपरवाइजर पर फट पड़े, कहा, “मैं उल्टा टांग दूंगा तुझे भी और तेरे ठेकेदार को भी, आके देख नाली कैसा भरा है। शाम तक सफाई नहीं हुई तो एसईसीएस के जितते भी ठेकेदार है सभी को उल्टा टांग दूंगा।”