Mobile Blast: Be careful...! Mobile exploded in the pocket of a young man... thigh and hand got burntMobile Blast
Spread the love

बाराबंकी, 11 फरवरी। Mobile Blast : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में युवक की जेब में रखा मोबाइल फोन के अचानक तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया। डेढ़ साल पुराना स्मार्ट फोन फटने से युवक की जांघ और हाथ झुलस गया है, जिसने स्थानीय सीएचसी पहुंच कर अपना इलाज कराया है। मोबाइल फटने से जेब में फोन रखने वाले लोग दहशत में हैं।

जानकारी के मुताबिक, रामनगर थाना इलाके रहटा गांव निवासी पंकज तिवारी बाइक से अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था। सोमवार सुबह करीब 11 बजे बाइक चलाते समय उसको महसूस हुआ कि जींस पैंट की जेब रखा वीवी कंपनी (Vivo) का स्मार्ट फोन गर्म हो रहा है।वो कुछ समझ पाता कि जेब से धुआं निकलने के साथ ही तेज धमाके के साथ फोन फट गया और उसके चीथड़े उड़ गए।

मोबाइल के धमाके में बचा युवक

मोबाइल फोन फटने के बाद पंकज के पैंट में आग लग गई। आनन-फानन में पंकज ने बाइक रोक कर किसी तरह आग बुझाई। हादसे में उसकी जांघ और हांथ झुलस गया और सीएचसी सूरतगंज पहुंच कर अपना इलाज कराया है। हादसे से आसपास मौजूद मोबाइल रखने वाले लोग दहशत में आ गए। पंकज ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसने वीवो कंपनी के स्मार्ट फोन खरीदा था। हादसे की वजह से इस कंपनी के ऊपर से विश्‍वास उठ गया है।

वहीं मोबाइल विशेषज्ञों का कहना है कि हादसे की वजह मोबाइल की बैटरी की गुणवत्ता की कमी होना या फिर जरूरत से ज्यादा चार्ज करने के साथ मोबाइल का अधिक उपयोग करना शामिल हो सकता है।