Mohan Yadav Net Worth: The richest leader of the state is the new CM of Madhya Pradesh...! Matters of education...? Listen to the first reaction VIDEO hereMohan Yadav Net Worth
Spread the love

भोपाल, 11 दिसंबर। Mohan Yadav Net Worth : छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्यप्रदेश को भी नया मुख्यमंत्री मिल गया है। उज्जैन दक्षिण से भाजपा विधायक डॉक्टर मोहन यादव राज्य के MP के नए CM होंगे। बीएससी, एलएलबी और पीएचडी की डिग्री हासिल कर चुके मोहन यादव शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे हैं। नेटवर्थ की बात करें तो इनके पास करोड़ों की संपत्ति है। विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने चुनाव आयोग में दिए गए हलफनामे में इसका खुलासा किया था। 

राज्य के सबसे अमीर नेताओं में गिनती

Myneta.com के मुताबिक, मध्य प्रदेश के नए सीएम के पास कुल 42 करोड़ रुपये की संपत्ति है। जबकि उनके ऊपर देनदारी की बात करें तो ये करीब 9 करोड़ रुपये है। MP के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव की गिनती राज्य के अमीर नेताओं में की जाती है, इससे पहले मध्यप्रदेश में 2018 के हुए विधानसभा चुनाव के लिए अधिकतम संपत्ति घोषित करने वाले एमपी के टॉप-3 मंत्रियों में पहले नंबर पर भूपेंद्र सिंह और दूसरे नंबर पर मोहन यादव का नाम था। 

नए CM के पास इतना कैश 

हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान चुनाव आयोग (Mohan Yadav Net Worth) को दिए गए हलफनामे में मोहन यादव ने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया था। इस पर नजर डालें तो मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री के पास 1.41 लाख रुपये कैश, जबकि उवकी पत्नी के पास 3.38 लाख रुपये की नकदी है। बैंकों में जमा राशि की बात करें तो अलग-अलग बैंकों में उनके और उनकी पत्नी के अकाउंट्स में 28,68,044.97 रुपये जमा हैं।