Spread the love

नई दिल्ली, 21 दिसम्बर| Molestation With Women : पब्लिक प्लेस पर आपको तरह-तरह के लोग मिल जाएंगे। कई अच्छे भी और कई बुरे लोग भी। कुछ ऐसे भी होते हैं जो नशे में होते हैं और भीड़ का फायदा उठाकर अपनी हवस को शांत करने की कोशिश करते हैं। अब इस आदमी को ही देख लीजिए जिसके मंसूबे तो कुछ ऐसे ही थे लेकिन क्या करें, बेचारा ऐन वक्त पर पकड़ा गया और उसे अपनी गंदी हरकत का खामियाजा भी भुगतना पड़ा।

घटना महाराष्ट्र के पुणे की है। जहां एक शराबी ने भरी बस के अंदर नशे की हालत में एक महिला के साथ छेड़खानी कर दी। महिला को इस बात का जैसे ही आभास (Molestation With Women)हुआ, वह पलटकर उस शख्स पर तुरंत थप्पड़ें बरसाने लगी। महिला ने 2 मिनट में करीब 25 थप्पड़ उस शख्स को जड़ दिए। फिर बस वाले को बस थाने की ओर मोड़ने को कहा।

दनादन थप्पड़ पड़ते ही शराबी को उतर गया नशा

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला गुस्से में माराठी भाषा बोलते हुए शख्स पर थप्पड़ बरसाए जा रही है। एक के बाद एक महिला ने देखते ही देखते अगले दो मिनट तक उस शराबी को 25 थप्पड़ मारे। इस दौरान वह महिला शराबी को नशे की हालत में बस में चढ़ने को लेकर भी उसे खूब खरी-खोटी सुनाई। वीडियो में उस शराबी को महिला से पिटते और उससे हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए देखा जा सकता (Molestation With Women)है।

वीडियो में शराबी को “दीदी माफ कर दो… दीदी माफ कर दो…” कहते हुए सुना जा सकता है। इसके बाद वह महिला उस बस कंडक्टर को बस पुलिस थाने की ओर ले चलने को बोलती है और साथ में कंडक्टर को बस में ऐसे शराबियों को चढ़ने देने के लिए भी खूब सुनाती है। जब शराबी पुलिस थाने की बात सुनता है तो वह डर जाता है और महिला के सामने उसे छोड़ देने के लिए गिड़गिड़ाने लगता है।

वीडियो देख खुश हो गए यूजर्स

फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां लोग नशे में धुत व्यक्ति की पिटाई का परम आनंद लेते हुए (Molestation With Women)दिखे। वहीं, उस शराबी की पिटाई करने पर महिला की जमकर तारीफ भी करते नजर आए।

वीडियो पर लोग कमेंट कर अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रयाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों ने महिला के इस कदम को उचित ठहराते हुए कहा कि ऐसे लोगों का इलाज ऐसा ही होना चाहिए। वहीं, कई अन्य लोगों ने महिला को असली मर्दानी बताया।