नई दिल्ली। दुनिया भर कोरोना की चौथी लहर फिर से चिंता का विषय बनी हुई है। वहीं मंकीपॉक्स संक्रमण भी धीरे-धीरे इंगलैंड से बाहर निकलकर कई देशों में फैल रहा है।
एक्सपर्ट्स ने मंकीपॉक्स को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। अभी तक इस संक्रमण के बारे में यही बातें हो रही थी कि ये वायरस रेस्पिरेट्री ट्रैक्ट, घाव, नाक, मुंह और आंखों के जरिए फैलता है,
लेकिन एक्सपर्ट्स के अनुसार ये संक्रमण सेक्स करने से भी फैलता है। एक संक्रमित व्यक्ति किसी साधारण इंसान के साथ सेक्स करता है तो ये संक्रमण फैस सकता है।
वैज्ञानिकों ने सोमवार को कहा कि इटली में कुछ मरीजों के सीमन में मंकीपॉक्स वायरस के अंश पाए गए हैं, जिससे यह बात और पुष्ट हो रही है कि ये बीमारी सेक्सुअल ट्रांसमिटेड भी हो सकती है।
माना जाता है कि मंकीपॉक्स वायरस एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है, जो स्किन, घाव और सांस के जरिए फैल सकता है। वर्तमान में आए मंकीपॉक्स वायरस के कई मामलों में सेक्सुअल पार्टनर्स भी शामिल हैं।