Mother Corpse: Minor was living with his mother's 'corpse'...! People who entered the flat were shocked after smelling the stenchMother Corpse
Spread the love

ठाणे, 01 अगस्त। Mother Corpse : महाराष्ट्र में मुंबई से सट ठाणे में एक हैरान करने वाली घटना हुई है। एक 14 साल का बेटा चार दिन तक अपनी मां के शव के साथ फ्लैट में अकेला रह रहा था और किसी को इसकी खबर तक नहीं थी। आसपास के लोगों को इसकी भनक तब लगी जब शव के सड़ने से फ्लैट के बाहर बदबू आने लगी।

न्यूज ऐजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि ठाणे में एक 14 साल के लड़के ने अपनी मां के शव के साथ चार दिन बिताए। रिपोर्ट के मुताबिक कल्याण इलाके में एक आवासीय परिसर में 44 साल की महिला की उनके फ्लैट में मौत हो गई लेकिन उस वक्त किसी को इसकी जानकारी नहीं मिली। मामला तब सामने आया जब पड़ोसियों ने इमारत में दुर्गंध आने की शिकायत की।

इस शिकायत के बाद जब बुधवार को चौकीदार और पड़ोसी बदबू के बारे में पूछने के लिए फ्लैट में गए तो लड़के ने दरवाजा खोला। वहां की हालत और महिला के शव को देखकर लोग चौंक पड़े और उन्होंने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि उन्हें फ्लैट में लड़के की मां का क्षत-विक्षत शव मिला।

14 साल के उस नाबालिग लड़के की पहचान ऑल्विन डेनियल के रूप में हुई जबकि उसकी मां जिसका शव फ्लैट में पाया गया उसकी शिनाख्त सिल्विया डेनियल के रूप में हुई है।

मृतक महिला के बेटे ने पुलिस को बताया कि उसकी मां की मौत किसी बीमारी से हुई है और उसे इसमें किसी गड़बड़ी का संदेह नहीं है। बेटे के बयान के बाद खड़कपाड़ा पुलिस ने महिला की आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की है, जिसमें लड़के के पिता का कोई जिक्र नहीं है।