नांदेड़, नवप्रदेश। महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक मां ने अपने ही बेटे को मरवाने के लिए सुपारी दे दी। क्योंकि बेटा शराब पीने का आदि था और घर वालों से शराब के नशे में मारपीट करता था। जिससे परेशान होकर मां ने अपने बेटे को मरवाने की सुपारी दे दी। जिसके बाद पुलिस इस मामले में मां सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, नांदेड़ जिले के बारड में 14 अगस्त को एक शव मिला था। जिसकी पहचान सुशील के रूप में की हुई। जो अपने माता-पिता के साथ गीतानगर इलाके में रहता था। पुलिस ने हत्या और आत्महत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक सुशील के गले पर निशान और मारपीट की पुष्टि की गई। जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई।
जांच के दौरान पुलिस ने मृतक सुशील के माता-पिता के दो किराएदार राजेश गौतम पाटिल और विशाल देवराव भगत से पूछताछ की, तो उन लोगों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि सुशील को शराब की लत लगी हुई थी। वह मां और पिता के साथ मारपीट करता था। बार-बार समझाने के बावजूद भी सुशील ने मारपीट करनी बंद नहीं की।
शराब पीने के लिए पैसों की मांग करता रहता था, ना देने पर बुरी तरह से मां-बाप की पिटाई करता था। इस मारपीट से तंग आकर मां शोभाबाई ने बेटे सुशील को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया। दोनों सुपारी किलर किसी बहाने से सुशील को इलाके से बाहर ले गए और उसे गला घोंटकर मार डाला।
इस मामले में बारड के पुलिस अधिकारी शिवराम तुगावे ने बताया कि 14 अगस्त को सुशील नामक युवक का शव मिला था। जिसकी जांच की गई तो पता चला कि मारपीट से तंग आकर मां ने ही अपने दो किराएदार राजेश गौतम पाटिल और विशाल देवराव भगत को सुपारी देकर बेटे की हत्या करवा दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आज उनकी कोर्ट में पेशी है।