MP Exam News: Big news for students...! Exams from 4th to 8th postponed...know the reasonMP Exam News
Spread the love

उज्जैन, 3 नवंबर। MP Exam News :  राज्य शिक्षा केंद्र ने कक्षा चौथी से आठवीं तक के विद्यार्थियों की अर्धवार्षिक परीक्षा (मूल्यांकन) निरस्त कर दी है। वजह, विधानसभा चुनाव है। समस्त प्राचार्य एवं जिला परियोजना समन्वयक को प्राप्त पत्र में लिखा है कि परीक्षा 6 से 18 नवंबर तक होने की समय सारणी पूर्व में जारी की थी, मगर अब 17 नवंबर को मतदान है। इसलिए परीक्षा निरस्त की जाती है।

चुनाव में अधिकांश स्कूल के शिक्षकों की ड्यूटी लगती है। ऐसे में मूल्यांकन करना बहुत मुश्किल होता। यही वजह है कि परीक्षा निरस्त की। विशेष बात ये है कि पत्र में इस पत्र में परीक्षा को निरस्त करने का लेख है और अगली पंक्ति में मूल्यांकन के लिए समय सारणी शीघ्र जारी करने की बात (MP Exam News) कही है।

You missed