Murder Big Breaking : जांजगीर चांपा से आ रही है बड़ी खबर…2 गार्ड की बिस्तर पर सोते समय कर दी गई हत्या…देखें VIDEO

Spread the love

जांजगीर-चाम्पा, 5 नवंबर। Murder Big Breaking : चाम्पा थाना क्षेत्र के सिवनी गांव की शराब दुकान की 2 गार्ड की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आ रही है। घटना की सूचना के बाद चाम्पा SDOP यदुमणि सिदार और TI मनीष परिहार समेत पुलिस बल के साथ पहुंचे हैं। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई है। पुलिस ने FSL और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाई है।

शराब दुकान का ताला टूटा हुआ है, जिससे लूट की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, यह पुलिस की जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा, लेकिन हत्या की बड़ी वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। दोनों मृतक गार्ड का नाम जयकुमार सूर्यवंशी और यदुनन्दन पटेल बताया गया है, जो पिसौद और हथनेवरा गांव के रहने वाले थे। हत्या के बाद इलाके में सनसनी (Murder Big Breaking) फैल गई।