जशपुर। जशपुर जिले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। बेटी सहित माता-पिता की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की गई है।
पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मामले की जांच में जुट गई है। यह घटना घोलेंग के कदमटोली गांव की है। 43 वर्षीय अर्जुन तेंदुआ, 36 वर्षीय फिरनी बाई और 19 वर्षीय संजना की हत्या हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का बड़ा भाई जशपुर यातायात पुलिस का जवान है। एसपी ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।