Murder of Father: Big news from Surguja...! Father strangled to death with a dupatta in front of innocent daughter... In the morning the girl gave detailed information about the incident... Watch the video hereMurder of Father
Spread the love

अंबिकापुर, 13 अप्रैल। Murder of Father : छत्तीसगढ़ में सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र में एक मर्मांतिक घटना सामने आई है। जहां पांच साल की बेटी के सामने ही उसकी निर्दयी मां ने अपने पिता की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। सुबह जब मासूम बच्ची ने सबको घटनाक्रम बताया तो पूरा गांव सहम गया।

प्रत्यक्षदर्शी बेटी

मिली जानकारी के मुताबिक, लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बकनाकला में पत्नी ने अपने पति की निर्ममतापूर्वक अपनी बेटी की मौजूदगी में हत्या कर दी। पांच साल की बच्ची, जो घटना की प्रत्यक्षदर्शी है, ने बताया कि, उसकी मां ने पिताको पहले नींद की दवा का ओवरडोज दिया। फिर जब वह गहरी नींद में सो गया तब उसने पिता को खाट में बांध दिया। हाथ- पैर को बांधने के लिए महिला ने अपने दुपट्टे का उपयोग किया। फिर प्लास्टिक की थैली से पूरे सिर को ढक डाला और फिर दुपट्टे से गला तब तक घोटती रही जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

बच्ची से कहा पिता सो रहे हैं

इस घटना का सबसे मर्मांतक पहले यह है कि, मां ने 5 साल की बच्ची के सामने ही उसके पिता की हत्या कर दी। जब उसकी मौत हो गई तो आरोपी पत्नी ने बच्ची से कहा कि, उसके पिता सो रहे हैं। फिर घर में ताला बंद कर बच्ची को लेकर महिला दूसरे घर में चली गई और वहां जाकर सो गई।

आरोपी गिरफ्तार

सुबह हुई हो तो मामले का खुलासा हुआ। 5 साल की बच्ची ने अपनी मां की करतूत सबके सामने खुलकर रख दी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि, महिला ने दूसरे युवक के साथ अपने प्रेम प्रसंग के चलते ही रास्ते से हटाने के लिए अपने पति की जान ले ली। पुलिस अब उसके प्रेमी की भूमिका भी इस मर्डर में तलाशेगी।