Murder of Husband: Relationships shamed on Karva Chauth day...husband brutally murdered...fasted for long life...then after seeing the moon, poison was mixed in the foodMurder of Husband
Spread the love

कौशांबी, 21 अक्टूबर। Murder of Husband : उत्तर प्रदेश के कौशांबी से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। सात जन्मों तक पति का साथ निभाने वाली पत्नी ने करवा चौथ के दिन अपने पति को मैक्रोनी में जहर देकर मार डाला। मारने से पहले पति ने वीडियो जारी कर खुद बताया है कि उसकी पत्नी ने उसे जहर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना कड़ा धाम थाना क्षेत्र के स्माइलपुर गांव की है। यहां के रहने वाले 32 वर्षीय शैलेश कुमार रविवार सुबह से ही करवा चौथ की तैयारियों में जुटे थे। उनकी पत्नी सविता भी अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखी थीं। मगर, शाम को जिस वक्त महिलाएं पति का चेहरा देख कर व्रत तोड़ती है, उसी वक्त कुछ ऐसा हुआ कि शैलेश और सविता में झगड़ा हो गया।

पड़ोसी के यहां जाने की बात कहकर पत्नी फरार

हालांकि, कुछ देर बाद सब कुछ सामान्य हो गया। पत्नी ने खाने के लिए मैक्रोनी बनाया, जिसमें महिला ने जहर डाल दिया। इसके बाद पत्नी पड़ोसी के यहां जाने को कहकर घर से निकल कर फरार हो गई। जैसे ही मैक्रोनी खाया वैसे ही कुछ देर बाद पति शैलेश की हालत बिगड़ने लगी। तबियत बिगड़ता देख परिवार के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।

पति ने मौत से पहले वीडियो बनाकर बयान दिया

शैलेश की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के भाई की तहरीर पर आरोपी पत्नी के ख़िलाफ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। साथ ही कड़ा धाम पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ़्तार कर पूछताछ कर रही है। वहीं, मृतक ने मौत से पहले वीडियो बनाकर अपना बयान दिया है। जिसमें उसने पत्नी द्वारा खाने में ज़हर देने की बात कह रहा है।

आरोपी पत्नी गिरफ्तार

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया की कड़ा धाम थाना क्षेत्र के इस्माईल गांव में रविवार रात पति-पत्नी में विवाद हुआ था।आरोप है कि पत्नी ने पति को खाने में जहर दे दिया। इससे उसकी तबीयत खराब हुई और अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही महिला को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।