अशोकनगर, नवप्रदेश। बेटे की चाह में युवक इतना बौखलाया कि चौथी बार गर्भवती होने पर पत्नी के पेट पर लात मारकर पत्नी को हमेशा के लिए सुला दिया।
युवक की पहले से ही 3 बेटियां थी, लेकिन पति हमेशा पत्नी को बेटे के लिए परेशान करता रहता था। चौथी बार जब पत्नी गर्भवती हुई तो पति को न जाने कौन सा गुस्सा सवार हुआ कि पत्नी के साथ झगड़ा करके उसके 4 महिने के गर्भ को गिरा दिया और पत्नी की मौत हो गई। बाद में जांच में पता चला कि पत्नी के पेट में वही बेटा था जिसकी उसे चाह थी।
सिरसी नई निवासी जय सिंह सेन 36 साल गांव में कटिंग की दुकान चलाता है। उसकी पत्नी सोना बाई 30 साल है। उसकी 3 बेटियां हैं, जो अपनी मौसी के साथ गुना में रहती है।
सोना के पति को बेटे की चाह थी, लेकिन हर बार उसके बेटी का जन्म हो रहा था। उसकी पत्नी को साढ़े 4 माह का गर्भ चल रहा था। रविवार रात करीब 11:30 बजे जय सिंह शराब के नशे में अपने घर पहुंचा। बच्चे को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया था।
मुंहवाद से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने अपनी पत्नी के पेट में लात घूसे मारने शुरू कर दिए। उसके चिल्लाने की आवाज बाहर तक आने लगी।
महिला का ससुर लालाराम घर के बाहर था। जब गांव के लोगों ने मारपीट की जानकारी उसे दी तो वह घर की ओर दौड़ने लगा। इस बीच अपने पति से बचने के लिए उसने बाहर की ओर दौड़ लगा दी।
इसके बाद ससुर अपनी बहू को गांव के सरपंच की मदद से इलाज के लिए शाढ़ौरा अस्पताल ले गया। जहां कुछ देर बाद ही गर्भवती ने दम तोड़ दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी पूनम सेलर ने बताया कि उक्त आरोपी पर 302 का प्रकरण दर्ज कर लिया है। उसकी चाह थी कि बेटा हो। इसके चलते उसका झगड़ा पत्नी के साथ होता रहता था।