Rape Followed by Murder: Shameful incident...! 4 year old innocent girl raped and murdered...put in a sack and hid in an iron boxRape Followed by Murder
Spread the love

पालघर, 9 मई| Murdered Son : जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपने नाबालिग बेटे की हत्या कर दी। वहीं बेटे की हत्या के बाद आरोपी ने खुद भी फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी। फिलहाल मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची।

पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया (Murdered Son)है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि बीते कई महीनों से शख्स निलंबित चल रहा था, जिस वजह से वह अवसाद में था।

तीन महीने से निलंबित था शख्स

दरअसल, पूरा मामला पालघर जिले के आदिवासी बहुल जव्हार तालुका का बताया जा रहा है। यहां पिंपलशेत गांव में हत्या के बाद शख्स के सुसाइड का मामला सामने आया है। पुलिस उप-निरीक्षक अनिल दिघोले ने घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शरद भोये ने अपने बेटे की हत्या के बाद आत्महत्या कर (Murdered Son)ली। शरद बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन उपक्रम (बेस्ट) में परिचालक के पद पर कार्यरत था। उसे कुछ समय पहले निलंबित कर दिया गया था। वहीं निलंबित होने के बाद वह काफी अवसाद में था।

स्कूल से लौटते ही कर दी हत्या

पुलिस उप-निरीक्षक अनिल दिघोले ने बताया कि शरद का बेटा भावेश बुधलार दोपहर को स्कूल से घर आया। इसके बाद शरद ने तार से अपने बेटे का गला घोंट दिया और फिर जमीन पर पटक कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं बेटे की हत्या के बाद शरद ने दूसरे कमरे में जाकर फांसी लगा ली।

इस घटना में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया (Murdered Son)है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है।