जयपुर, 13 जुलाई। National President of Karni Sena : जस्थान की राजधानी जयपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर फायरिंग की गई है। जानकारी के मुताबिक शिव सिंह शेखावत पर फायरिंग हुई है। हालांकि उन्हें गोली नहीं लगी है। फायरिंग के दौरान शिव सिंह बाल-बाल बचे हैं। चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने चारों आरोपियों को दबोच लिया है।
लंबे वक्त से शिव सिंह शेखावत को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। जयपुर के चित्रकूट इलाके में राष्ट्रीय करणी सेना का ऑफिस है। इस ऑफिस में ही ये पूरी घटना हुई है। राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत के इसी ऑफिस में श्री राजपूत करणी सेना के महिपाल मकराना पहुंचे थे। बताया जाता है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मौत के बाद राष्ट्रीय करणी सेना पर अधिपत्य को लेकर शिव सिंह शेखावत और महिपाल मकराना के बीच विवाद चला आ रहा था, जिसके बाद मकराना ने दूसरी पार्टी भी बना ली थी। फिलहाल पुलिस ने महिपाल मकराना को गिरफ्तार कर लिया है।
घायल हुए मकराना
शिव सिंह ने महिपाल सिंह मकराना पर फायर करने का आरोप लगाया है तो वहीं महिपाल सिंह मकराना ने भी शिव सिंह पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष महिपाल मकराना को निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया हैं। शिव सिंह ने कहा कि कुछ दिनों पहले उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। फायरिंग के दौरान महिपाल को कंट्रोल करने के लिए गनमैन ने बंदूक की बट से हमला किया जिसमें मकराना घायल हो गए हैं।
शेखावत ने लगाए गंभीर आरोप
जानकारी के मुताबिक शिव सिंह शेखावत ने आरोप लगाया है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में महिपाल मकराना का हाथ है। शेखावत ने बयान जारी करके आरोप लगाया है कि मकराना उनके ऑफिस में नशा करके पहुंचे थे और मकराना ने बातचीत के दौरान फायरिंग कर दी। शेखावत ने आगे कहा कि मकराना का मुझे जान से मारने का प्लान था। हम सब सुशांत सिंह राजपूत मामले में मीटिंग कर रहे थे। अचानक से मकराना ऑफिस में घुसे और फायरिंग की। फिर मेरे गनमैन ने रायफल के बट से उन्हें मारा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।