मुंबई। अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा नवेली अपने विचारों को बेबाकी से सामने रखती हैं. नव्या एंटरप्रन्योर हैं. नव्या हाल ही में एक इवेंट में पहुंची थीं जहां उनके नाना अमिताभ बच्चन भी मौजूद थे. यहां नव्या नंदा ने महिलाओं की हेल्थ पर बात की. उन्होंने सेक्सुअल और प्रजनन स्वास्थ्य (reproductive health) पर बिना हिचके अपनी राय दी.
पीरियड्स पर क्या बोलीं नव्या?
नव्या ने कहा- देश की महिलाओं को हेल्थ और सैनेटाइजेशन से जुड़ी प्रॉपर चीजों का एक्सेस मिलने में अभी वक्त है. लंबा रास्ता तय करना है. लेकिन आज अगर वो अपने नाना के सामने इस चीजों पर बात कर पा रही हैं ये प्रोग्रेस का बड़ा साइन है. पहला कदम जो हमें लेना है वो ये हमें पीरियड्स और मेंटल हेल्थ जैसे मुद्दों को टैबू की तरह ट्रीट नहीं करना चाहिए. लोगों को इन टॉपिक्स पर अपने परिवार, दोस्तों और फैमिली से बातचीत करनी चाहिए.
”माहवारी लंबे समय तक टैबू मानी गई थी. लेकिन अब इसमें बदलाव आ रहा है. लोगों की सोच बदल रही है. आज मैं स्टेज पर अपने नाना के साथ बैठी हूं और पीरियड्स पर बात कर रही हूं. ये बताता है कि हमने बीते सालों में काफी तरक्की कर ली है. नव्या के मुताबिक,
महिलाओं और यंगस्टर्स को इन टॉपिक्स के बारे में खुली बातचीत करने से रोकना नहीं चाहिए. ये शानदार बात है कि पीरियड् को कलंक या धब्बा न मानने को लेकर रखी गई बातचीत में सिर्फ महिलाओं ने ही नहीं बल्कि पुरुषों ने भी भाग लिया है. खासतौर पर घर पर, क्योंकि शुरुआत घर से ही होती है. ”
नव्या ने कहा- सोसायटी में जाकर बात करने से पहले महिलाओं को घर पर अपनी बॉडी को लेकर कंफर्टेबल होना जरूरी है. मैं खुशनसीब हूं कि ऐसे घर में पली बढ़ी जहां मैं अपने विचारों पर खुलकर बात कर सकती हूं.
नव्या का ये बेबाक अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है. मालूम हो, नव्या Aara हेल्थ की को-फाउंडर्स में से एक हैं. कुछ दिनों पहले नव्या ने अपना पोडकास्ट भी लॉन्च किया है. जिसका नाम What the Hell Navya है. जहां वे अपनी मां श्वेता बच्चन और दादी जया बच्चन संग कई मुद्दों पर बातचीत करती हैं.