Death of the CandidateDeath of the Candidate
Spread the love

बीजापुर, 09 फ़रवरी। Naxalite Died : छ्त्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। एनकाउंटर में 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर के IG सुंदरराज पी ने की है, लेकिन नक्सलियों के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

सुंदरराज पी ने बताया कहा कि, माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद फोर्स को मौके के लिए निकाला गया था। आज सुबह से ही रुक-रुककर गोलीबारी चल रही है। नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है।

वहीं DIG कमलोचन कश्यप ने कहा कि, अभी जवानों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। बड़ा ऑपरेशन है। संख्या स्पष्ट नहीं बता सकते, लेकिन इतना है कि नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है।