Spread the love

कवर्धा, 06 दिसम्बर। Negligence In Security Of CM Sai : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली| मुख्यमंत्री का काफिला 10 मिनट तक केवल इसलिए रुका रहा, क्योंकि रास्ते में कार को खड़ी कर ड्राइवर गायब हो गया था| पुलिस के रास्ता क्लियर नहीं कर पाने पर दूसरे रूट से मुख्यमंत्री कवर्धा (Negligence In Security Of CM Sai)पहुंचे|

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विश्व हिन्दू परिषद चंद्रशेखर वर्मा की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर स्थित कुसुमघटा गांव पहुंचे थे| शादी समारोह से वापस जाते समय रास्ते पर कार खड़ी थी, जिसकी वजह से सीएम के काफिले को रोकना (Negligence In Security Of CM Sai)पड़ा|

कार के ड्राइवर को तलाश करने में समय लगता देख सीएम की सुरक्षा में तैनात जवान गाड़ी के इर्द-गिर्द जमा हो गए| पुलिस के रूट चेंज नहीं कर पाने की वजह दूसरे रास्ते से मुख्यमंत्री साय कवर्धा पहुंचे| काफिले में सीएम साय के साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी मौजूद (Negligence In Security Of CM Sai)थे|