Neta Pratipaksh: Big news...! Narayan Chandel's son Palash freed from charges...big relief from High Court...hear what he said VIDEONeta Pratipaksh
Spread the love

बिलासपुर, 22 सितंबर। Neta Pratipaksh : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही उठापटक के बीच शुक्रवार को बड़ी खबर आई है। बिलासपुर स्थित हाईकोर्ट ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल को आरोपमुक्त कर दिया है। मामला यौन शोषण और एससी-एसटी एक्ट का है, जिसमें गिरफ्तारी के बाद अब तक पलाश चंदेल हाईकोर्ट से अग्रिम मिले जाने के चलते बॉन्ड बेल पर चल रहे थे।

बता दें कि 19 जनवरी को जांजगीर में कार्यरत एक आदिवासी महिला टीचर ने छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। रायपुर थाने में दर्ज FIR के मुताबिक नैला की रहने वाली खेल शिक्षिका ने कहा था कि पलाश चंदेल ने उसे शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। बाद में गर्भपात भी करा दिया। इस मामले में 6 अप्रैल की रात को पुलिस ने पलाश को गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में वह हाईकोर्ट की शरण में चले गए।

हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत हासिल कर लेने के बाद नैला थाने की पुलिस ने पलाश को 25 हजार रुपए के बॉन्ड पर छोड़ दिया था, वहीं मामला कोर्ट में विचाराधीन था। बीते दिन गुरुवार 21 सितंबर को बिलासपुर स्थित छत्तसीगढ़ हाईकोर्ट की जस्टिस राकेश मोहन पांडेय की सिंगल बैंच ने पलाश चन्देल को कथित बलात्कार, गर्भपात और एट्रोसिटी एक्ट के सभी आरोपों से बरी कर दिया। हाईकोर्ट ने इस संबंध में दर्ज FIR और जांच को निरस्त ( Neta Pratipaksh) करने का आदेश भी जारी कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *