नई दिल्ली, 7 मई। सरकार बिजनेस के लिए लोन देती है। बिजनेस में मदद करने के लिए सरकार की तरफ से कई तरह की लोन स्कीमें चलाई जा रही (New Business Ideas) हैंइसी स्कीम के तहत एक महिला ने लोन लिया और आज सालाना वे 33 लाख रु से अधिक कमा रही हैं। आगे जानते हैं उनकी कामयाबी की कहानी। साथ ही जानिए कि आप कैसे इस योजना के तहत लोन ले सकते (New Business Ideas) हैं।
कितना मिला लोन
पश्चिम बंगाल के सांतरागाछी जिले की सुमिता सरकार एक महिला उद्यमी हैं। उन्होंने बैंक से ऑफलाइन मोड में 24.50 लाख का लोन लिया था। उन्हें ये पैसा स्टैंड-अप योजना के तहत बैंक ऑफ इंडिया से मिला था। वे अपनी कंपनी M/S S. S. Enterprises से लाखों कमा रही (New Business Ideas) हैं।
सालाना 33 लाख से अधिक का टर्नओवर
Udyamimitra के मुताबिक सुमिता सरकार की M/S S. S. Enterprises का सालाना टर्नओवर 33.77 लाख है। यानी हर महीने 2.5 लाख रु से अधिक। उनकी कंपनी लौह और अलौह चीजों (Ferrous and Non-Ferrous Items) की ट्रेडिंग करती है।
लोन के लिए अप्लाई करने पर बैंक ने उनके प्रोजेक्ट पर पॉजिटिव रेस्पोंस दिया और उन्हें स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत लोन मिल गया।
शुरू में आई दिक्कत
शुरुआत में सरकार को अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग में दिक्कतें आईं। लेकिन लोकल बिजनेसमैन की मदद से उन्होंने इसे दूर कर लिया। उन्होंने अपनी यूनिट में सीधे एक व्यक्ति को रोजगार भी दिया है। अब उनकी बिजनेस यूनिट फाइनेंशियली अच्छा कर रही है। इस लिंक पर पर आप उनकी कामयाबी की कहानी पढ़ सकते हैं।
आपको कैसे मिल सकता है लोन
अगर आप स्टैंड-अप इंडिया के तहत लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले इस लिंक पर पर जाएं। यहां आपको नाम और मोबाइल नंबर डालकर जनरेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा।
ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको एक नये पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा। वहां आपको विस्तार से अपनी सारी डिटेल दर्ज करनी होगी। उसके बाद आगे की प्रोसेस शुरू होगी।