रोहतक। हरियाणा के रोहतक से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। 102 वर्षीय बुजुर्ग सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटते-काटते परेशान हो गए। ये साबित करने के लिए कि वो अभी जिंदा है।
क्योंकि उन्हे मृत घोषित कर उनकी पेंशन रोक दी थी। लेकिन किसी ने उनकी समस्या का समाधान नहीं किया। जिसके बाद इस बुजुर्ग ने उनकी मौजूदगी का यकीन दिलाने के लिए एक अनोखा तरीका निकाल लिया। वे बैंड बाजे के साथ दूल्हा बनकर दफ्तर पहुंच गए।
थारा फूफा अभी जिंदा है😇
हरियाणा सरकार ने 102 साल के बुजुर्ग को मृत घोषित कर वृद्धावस्था पेंशन रोक ली जिसके खिलाफ बुजुर्ग दुलीचंद बैंड बाजे के साथ दूल्हा बनकर डीसी ऑफिस बरात लेकर पहुंचे। pic.twitter.com/LMmfhIQP6f
— Raman Dhaka (@RamanDhaka) September 9, 2022
बता दें कि रोहतक के 102 साल के बुजुर्ग की बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर रमन नामक एक यूजर ने शेयर किया है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि थारा फूफा अभी जिंदा है।
हरियाणा सरकार ने 102 साल के बुजुर्ग को मृत घोषित कर वृद्धावस्था पेंशन रोक ली जिसके खिलाफ बुजुर्ग दुलीचंद बैंड बाजे के साथ दूल्हा बनकर डीसी ऑफिस बारात लेकर पहुंचे।
जान लें कि दस्तावेजों में मृत घोषित किए जा चुके बुजुर्ग का नाम दुलीचंद है। पिछले कई महीनों से वो सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे थे और ये बात साबित करने की कोशिश कर रहे थे कि वो जिंदा हैं तो उनकी नहीं सुनी गई। तो अब 102 साल के बुजुर्ग ने खुद को जीवित साबित करने के लिए बारात निकाल दी।