New Year's Eve: Sensational incident...! 5 dead bodies in 1 room...! 3 on the bed and 2 on the noose... even the police were shocked.New Year's Eve
Spread the love

चंडीगढ़, 01 जनवरी। New Year’s Eve : नववर्ष की पूर्व संध्या पर जालंधर के गांव डरौली खुर्द में सनसनीखेज घटना सामन आई है। कर्ज से परेशान होकर बच्ची समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव फंदे से लटके मिले हैं।

मृतकों की पहचान मनमोहन सिंह (55), उसकी पत्नी सर्बजीत कौर (55), दो बेटियां प्रभजोत उर्फ ज्योति (32), गुरप्रीत कौर उर्फ गोपी (31), ज्योति की बेटी अमन (3) के रूप में हुई है। आदमपुर के डीएसपी विजयकंवर के मुताबिक देर रात पुलिस को सूचना मिली कि गांव डरौली खुर्द में डाकखाना में कार्यरत मनमोहन सिंह व उसके परिवार ने आत्महत्या कर ली है।

मृतक मनमोहन के दामाद सर्बजीत सिंह ने बताया कि वे बीते दिन से ससुराल में फोन कर रहे थे, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। रविवार देर शाम वह खुद डरौली खुर्द पहुंचे तो घर में पांचों के शव फंदे से लटक रहे थे। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। हालांकि किसी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि परिवार ने आर्थिक तंगी के चलते सुसाइड किया है।

विवादों और कर्ज से तंग आकर उठाया खौफनाक कदम

आसपास के लोगों का कहना है कि मनमोहन सिंह काफी समय से कर्ज से परेशान थे। थाना आदमपुर के एसएचओ मंजीत सिंह का कहना है कि फोरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुंच गई है। एसएसपी मुखविंदर सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ होगा कि चारों की हत्या कर मनमोहन सिंह ने फंदा लगाया है या पांचों ने खुदकुशी की है।

पुलिस सूचना मिलते ही रात 8:20 बजे थानाध्यक्ष मंजीत सिंह और आदमपुर के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) विजय कुंवर सिंह मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। मनमोहन सिंह द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में उन्होंने विवादों और कर्ज से तंग आकर यह कदम उठाने की बात ( New Year’s Eve) कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed