साबारकांठा। गुजरात के साबरकांठा जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसी ने एक किसान के खेत में एक नवजात शिशु को जिंदा दफना दिया था।
किसान जब खेत पर पहुंचा तो उसे बच्चे का एक हाथ दिखा, और जब उसने उस जगह खुदाई की तो वहां का नजारा देखकर उसके होश उड़ गया। साबरकांठा पुलिस ने गुरुवार की सुबह जिले के गंभोई गांव के एक खेत में एक बच्चे को जिंदा दफन होने के मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, जिस बच्चे को खेत में दफानाया गया था, उसे सुबह एक किसान ने देखा। कीचड़ के बाहर एक छोटा-सा हाथ देखकर उसने दूसरों की मदद से उस जगह खुदाई की ताकि बच्चे को बचाया जा सके। बच्चे को जब निकाला गया तो उसकी सांसें चल रही थीं,
जिसके बाद उसे आनन-फानन में हिम्मतनगर के सिविल अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। बच्चे को जिस हालत में दफन किया गया था, उसे देखकर लोगों ने आशंका जताई कि उसे गुरुवार की सुबह ही दफनाया गया था।
पुलिस अधिकारी ने एक बार माता-पिता या मां की पहचान हो जाने के बाद मामले की शिकायत दर्ज की जाएगी और IPC की संबंधित धाराओं के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।