Nirmam Murder: Just 17 years old...! Kidnapped and beaten badly...nothing was left, head, eyes, ears, noseNirmam Murder
Spread the love

गुरुग्राम, 15 जनवरी। Nirmam Hatya : हरियाणा के गुरुग्राम में 17 वर्षीय किशोर का घर के बाहर से अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। उसका शव बुधवार दोपहर एक बजे बसई चौक से आगे द्वारका एक्सप्रेस-वे के पास एक तालाब में मिला। बताया गया कि किशोर की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। किशोर की इतनी दर्दनाक तरीके से हत्या की गई कि उसका सिर, आंख, कान और नाक कुछ भी नहीं बचा है। 

12 जनवरी की रात को हुआ था अपहरण

किशोर का अपहरण 12 जनवरी की रात में किया गया था। बताया गया कि अपहरण के दौरान कुछ लोगों ने किशोर के मामा को वाट्सएप कॉल कर फिरौती मांगी थी। इसके बाद परिवार ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी थी। 

वहीं, सेक्टर-10 क्राइम ब्रांच की टीम आरोपितों (Nirmam Murder) की तलाश में जुटी थी। तीन दिन बाद किशोर का शव बसई चौक के पास से मिला है। बताया गया कि किशोर देवीलाल कॉलोनी का रहने वाला था। एक महीने पहले किसी बात को लेकर कुछ युवकों से इसका विवाद हो गया था। इस बात का समझौता भी हो गया था। इसी रंजिश में किशोर की हत्या का अंदेशा जताया जा रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।