Notification: Notification for delimitation of 70 urban bodies has been issued... see the list hereNotification
Spread the love

रायपुर, 03 अगस्त। Notification : प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासनिक अमला, परिसीमन के मामले में राजनेताओं ने बाजी मारी। आपत्तियों और विरोधों के बीच नगरीय प्रशासन विभाग ने रायपुर सहित 70 नगरीय निकायों में वार्डों के परिसीमन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। चूंकि गजट में प्रकाशन हो गया है, ऐसे में अब कोर्ट भी इस मामले में हस्‍तक्षेप करने से बचेगा।

कलेक्‍टरों को किया था रिपोर्ट तलब

बता दें कि प्रदेश में कुल 184 नगरीय निकाय हैं। इनमें 14 नगर निगम, 48 नगर पालिका परिषद और 122 नगर पंचायत शामिल हैं। परिसीमन को लेकर राज्‍य सरकार ने कलेक्‍टरों को पत्र जारी कर परिसीमन पर रिपोर्ट तलब किया था। इसमें कलेक्‍टरों से उनके जिलों के निकायों में से किसमें परिसीमन की जरुरत है और किसमें नहीं है, इसकी डिटेल रिपोर्ट मांगी गई थी। कलेक्‍टरों ने प्रदेश कुल 75 निकायों में परिसमीन की जरुरत बताई थी। इसमें 6 नगर निगम भी शामिल हैं। इसके बाद प्रदेश के बाकी बचे 8 नगर निगम सहित 75 निकायों में परिसीमन की प्रक्रिया शुरू की गई।

5 पर लगा है स्‍टे

इसी दौरान एक नगर निगम समेत 5 निकायों के परिसीमन पर कोर्ट ने रोक लगा दी। जिन निकायों के परिसीमन पर स्‍टे लगा हुआ है उनमें राजनांदगांव, कुम्‍हारी, बेमेतरा, कवर्धा और तखतपुर शामिल हैं। परिसीमन योग्‍य बचे 70 निकायों में परिसीमन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। दवा अपत्ति की सुनवाई के बाद गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

अफसरों के अनुसार जिन 6 नगर निगमों में परिसीमन की जरुरत महसूस नहीं की गई उनमें चिरमिरी, रायगढ़, दुर्ग, भिलाई, रिसाली और भिलाई चरौदा शामिल हैं। अफसरों ने बताया कि परिसीमन के खिलाफ कुछ लोग हाईकोर्ट गए हैं, लेकिन कोर्ट की तरफ से किसी तरह का कोई आदेश राज्‍य शासन को जारी नहीं किया गया था इस वजह से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

You missed