NSUI BREAKING : बिलासपुर से बड़ी खबर…! NSUI प्रदेश सचिव को किया निलंबित…यहां देखें पत्र में क्या लिखा…?

Spread the love

बिलासपुर, 22 नवंबर। NSUI BREAKING : NSUI प्रदेश सचिव अमीन श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है। NSUI प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर प्रभारी महामंत्री ने निलंबन का आदेश जारी किया है। दरअसल, NSUI प्रदेश सचिव अमीन श्रीवास्तव के खिलाफ आपराधिक गतिविधि में शामिल होने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद उन्हें निलंबित किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, NSUI नेता का हिट एंड रन का मामला सामने आया था। वहीं, मामले में कोतवाली पुलिस ने NSUI नेता अमीन के खिलाफ केस दर्ज किया है। दरअसल, गोंडपारा निवासी सिद्धू नामदेव अपने दोस्त के साथ मोहल्ले के किराना दुकान में सामान लेने के लिए गया था तभी उसका मोहल्ले के ही अभिजीत श्रीवास्तव से किसी बात पर वाद-विवाद हो गया, जहां पर दोनों के बीच में धक्का-मुक्की और हाथापाई भी हुई। जैसे-तैसे सिद्धू नामदेव के और दोस्तों ने वहां पहुंचकर मामले को शांत कराया।

अभिजीत श्रीवास्तव अपने भाई अमीन श्रीवास्तव को फोन करके घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अमीन श्रीवास्तव अपनी कार में कुछ लोगों को बैठाकर घटना स्थल की तरफ आया और सड़क में चल रहे मंजीत सोनी और सिद्धू नामदेव पर गाड़ी चढ़ाकर कर फरार (NSUI BREAKING) हो गया।