Nursing Home: A nursing home in Janjgir… Eyes covered with a mask… and an elderly patient lying on the bed of the operation theatre is singing a song… If you are 16 years old, I am 17 years old…! Watch the video hereNursing Home
Spread the love

 जांजगीर-चांपा, 20 अक्टूबर। Nursing Home : जांजगीर-चांपा जिले के निजी नर्सिंग होम में हर्निया के ऑपरेशन के दौरान एक बुजुर्ग मरीज गंगा राम यादव गाना गाते दिखे। डॉक्टर्स सर्जरी कर रहे थे, तभी गंगा राम अपने प्यार को याद कर गाने लग जाते हैं। वह कहते हैं कि मैं 17 बरस का तू…16 बरस का।

आपरेशन थियेटर का माहौल कैसे रहता है यह तो सर्जन और आपरेशन टेबल पर लेटे मरीज ही अच्छी तरह जान ओर समझ सकता है। पर इससे इतर जांजगीर के एक निजी नर्सिंग होम के आपेरशन थियेटर का माहौल ही कुछ अलग था। 70 साल के बुजुर्ग गंगाराम का हार्निया का आपरेशन करने सर्जन ने अपनी सर्जरी शुरू की। बुजुर्ग बिंदास होकर फिल्मी गाने गुनगुनाने लगा। गाना भी कोई ऐसा वैसा नहीं। राेमांटिक और अपने जमाने का सुपर डुपर हिट सांग।.

ऑपरेशन थिएटर में गंगा राम यादव के गाने को सुनकर सर्जरी कर रहे सर्जन भी मुस्कुराते हुए नजर आए। सर्जनों ने भी बुजुर्ग व्यक्ति का हौसला बढ़ाया। सफल ऑपरेशन के बाद गंगा राम यादव को ICU में रखा गया है।

हसौद के रहने वाले हैं गंगाराम यादव

दरअसल, सक्ती जिले के हसौद का रहने वाला गंगा राम यादव को हर्निया की बीमारी थी। इलाज के लिए NKH नर्सिंग होम आया हुआ था। जांच के बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने की सलाह दी थी। इसके बाद गंगाराम को भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है कि सभी टेस्ट होने के बाद गंगाराम को ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया, जहां पहले वह थोड़ा घबराए, लेकिन जिंदगी जीने के लिए बुजुर्ग ने हिम्मत बढ़ाई। डॉक्टर्स के सामने निडर होकर ऑपरेशन कराया।

सर्जन भी मुस्कुराते हुए नजर आए

वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑपरेशन (Nursing Home) कर रहे सर्जनों से गंगा राम यादव बात भी कर रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि कई ऐसे मरीज आते हैं, जोकि ऑपरेशन के नाम से डर जाते हैं, लेकिन गंगा राम यादव ने तो गाना गाते हुए ऑपरेशन कराया है।

You missed