मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों स्टार्स के साथ साथ उनके बच्चे भी अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। नीसा देवगन, खुशी कपूर, और सुहाना खान, जैसी स्टार किड्स इन दिनों पैपराजी के फेवरेट बनी हैं। ये जहां जाती हैं, वहां सुर्खियां बटोरती हैं।
हाल ही में सुपरस्टार अजय देवगनऔर काजोल की बेटी नीसा देवगन और दिवगंत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर को एक क्लब के बाहर एक साथ स्पॉट किया गया। सोशल मीडिया पर स्टार किड्स का यह वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में न्यासा देवगन और खुशी कपूर को एक साथ स्पॉट किया गया। न्यासा के लुक की बात करें तो वो बेहद बोल्ड लुक में नजर आईं, उन्होंने रेड शार्ट ड्रेस कैरी की थी और उसके साथ ही उन्होंने ब्लैक प्रिंटेड जैकेट पहना था। वहीं, खुशी कपूर ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही थीं।
इस आउटफिट में ये दोनों स्टारकिड काफी खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन फैंस ने हाय तौबा तब ,मचा दी। जब इन्हें क्लब के बाहर लड़खड़ा कर चलते हुए देखा।
नीसा और खुशी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में खुशी थोड़ी खोई खोई नजर आ रही हैं, ऐसे में ट्रोल्स खुशी को नशे में बता रहे हैं। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “सब नशे में टल्ली हैं।” वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “खुशी ऐसे भाग रही है कि उसको छूने से कैंसर हो जाएगा।”