Spread the love

नई दिल्ली, 08 फ़रवरी| Old Women Fight : सोशल मीडिया की गलियों में सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग वीडियो घूमते रहते हैं। आप अगर उस गली में चक्कर लगाते हैं यानी अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपको यह तो पता ही होगा कि हर स्क्रोल के बाद कुछ नया देखने को मिल ही जाता है।

कभी मजेदार वीडियो वायरल होता है तो कभी मेट्रो में लड़ाई करने वाले लोगों का वीडियो वायरल होता है। कभी गजब के जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो कभी लोगों की बेवकूफी का भी वीडियो वायरल होता (Old Women Fight)है जिसमें वो रील के लिए अपनी जान को खतरे में डालते हुए नजर आते हैं। इसके अलावा भी तमाम तरह के वीडियो वायरल होते हैं और अभी एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें जो बुजुर्ग महिलाएं नजर आ रही हैं। एक महिला तो इतना बुजुर्ग है कि वो सीधी खड़ी भी नहीं हो पा रही है। दोनों महिलाओं के बीच में एक-एक डंडा है और दोनों एक दूसरे से लड़ रही हैं।

कोई किसी को मार नहीं रहा है मगर वो एक दूसरे को मारने की धमकी देते हुए डराने की कोशिश कर रही हैं। कभी एक दूसरे को धमकाती तो कभी दूसरी महिला पहली वाली को धमकाती नजर आ रही (Old Women Fight)हैं। दोनों की उम्र काफी ज्यादा हो गई है मगर अब भी लड़ने की हिम्मत है, वो भले ही सिर्फ जुबानी जंग हो।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @WhyyArya नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘बदमोश दादी हैं दोनों।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है।

वीडियो को देखने के बाद लोगों ने मजेदार कमेंट्स भी किया है। एक यूजर ने लिखा- बदमोशी नहीं मित्र, असला हम भी रखते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- बूढ़ी औरत का अभी ऐसा हाल (Old Women Fight)है, जवानी में कैसा रहा होगा। तीसरे यूजर ने लिखा- ये बहुत सीरियस मैटर लग रहा है। वहीं कुछ यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी को भी शेयर किया है।