नई दिल्ली। पाकिस्तान के बारे में तो जगजाहिर है, कि हमारा पड़ोसी देश किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। पाकिस्तान की कई बार अपनी हरकतों की वजह से जगहंसाई भी हो जाती है। बाकी की कसर पाकिस्तान के पत्रकार पूरी कर देते हैं।
पाकिस्तानी पत्रकारों की कई बार सोशल मीडिया पर वीडियोज़ वायरल होती हुई दिखाई देती हैं और उन पर कई सारे मीम्स भी बन जाते हैं। अब एक बार फिर से ऐसा ही वीडियो पाकिस्तान की महिला पत्रकार लेकर पेश हुई हैं। जी हां, इस महिला पत्रकार की तुलना उस फेमस मीम वाले चांद नवाब से की जा रही है।
????????? pic.twitter.com/Vlojdq3bYO
— مومنہ (@ItxMeKarma) July 11, 2022
जो लाइव रिपोर्टिंग के दौरान भीड़ की वजह से अपनी बात पूरी नहीं कर पाते और बार-बार अटक जाते हैं। अब इस महिला पत्रकार की तुलना इसलिए चांद नवाब से की जा रही है कि…
मोहतरमा लाइव रिपोर्टिंग के दौरान एक बच्चे को जमकर तमाचा जड़ देती हैं। इसकी वजह भी सुनिए… दरअसल मोहतरमा बकरीद के मौके पर लाइव रिपोर्टिंग कर रही थीं। तभी सड़क पर लोगों ने उन्हे घेर लिया। तभी रिपोर्टिंग के वक्त भीड़ में खड़ा एक बच्चा कैमरे के सामने हाथ हिलाता है।
फिर क्या था वही हुआ जो पाकिस्तानी पत्रकार से हम उम्मीद कर सकते हैं, नाराज होकर बच्चे को जोरदार तमाचा लगा दिया। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।