Spread the love

जम्मू-कश्मीर, 9 मई| Panoramic View Of Lightning Strike : जम्मू-कश्मीर में गुरुवार शाम मौसम ने एकदम से करवट बदली। कटरा में त्रिकुटा पर्वत पर आसमान से बिजली गिर गई जिसका विहंगम दृश्य कैमरे में कैद हो गया। मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आए श्रद्धालु त्रिकूटा पर्वत का वीडियो बना रहा था|

तभी एकदम से अचानक तेज बिजली के गड़गड़ाने की आवाज आई और यह दुर्लभ दृश्य कैमरे में कैद हो गया। इस दौरान वहां पर मौजूद श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के जयकारे लगाने लगे। यह दुर्लभ दृश्य कैमरे के साथ-साथ श्रद्धालुओं के दिलों में भी बस गया।

राज्य में अगले कुछ दिनों तक मौसम में उथल-पुथल देखने को मिल सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 2 मई से 4 मई तक जम्मू-कश्मीर में बारिश, आंधी, बिजली और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की (Panoramic View Of Lightning Strike)है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना है।

त्रिकुटा पर्वत पर बिजली गिरने का वीडियो आया सामने-

दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश से बदला मौसम का मिजाज

वहीं, आपको बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश ने अचानक मौसम का मिजाज बदल दिया है। आज सुबह करीब पांच बजे से तेज बारिश शुरू हुई है उसके बाद से लगातार कई घंटों तक रह रह कर बारिश होती रही। दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में भी मूसलाधार बारिश (Panoramic View Of Lightning Strike)हुई। इस बारिश की वजह से मौसम तो बदला ही है, कई जगहों पर पानी भी भर गया है। बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया है।

3 दिन तक बारिश का अलर्ट 

मौसम विभाग ने तीन दिन तक दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही 70 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका भी जताई थी। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ये बारिश हो रही है। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है जिससे झुलसाती गर्मी से राहत मिली है।