पटना। बिहार में नगर निगम चुनाव में मेयर पद की एक प्रत्याशी के साथ अजीबोगरीब वाकया हुआ है, जो चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, पटना नगर निगम चुनाव में
मेयर प्रत्याशी रत्ना पुरकायस्थ को रविवार रात किसी ने पार्सल में मांस का टुकड़ा, सिंदूर और भस्म भेज दिया। इस घटना से प्रत्याशी और उनका परिवार खौफजदा हो गए। रत्ना पुरकायस्थ शास्त्री नगर थाना अंतर्गत पुनाईचक स्थित वीणा श्री अपार्टमेंट में रहती हैं।
जानकारी के मुताबिक, रत्ना पुरकायस्थ रविवार की रात नवरात्रि के मौके पर जनसंपर्क के लिए बाहर निकली थीं। उनके फ्लैट पर उनके नाम से एक पार्सल आया, जिसे गार्ड ने रख लिया।
आधी रात को रत्ना जब फ्लैट पर वापस लौटीं तब उनको पार्सल मिला। घर जाकर पार्सल खोला तो पैकेट में एक पेपर था, जिसमें मांस के टुकड़े (कलेजा और फेफड़े) रखे हुए थे। इसके साथ ही उसमें सिंदूर लगा था और भस्म जैसी चीजें भी थीं।
पार्सल में इस तरह की चीजों को देखकर पूरा परिवार दहशत में आ गया। इसके बाद उन्होंने शास्त्री नगर थाने को कॉल किया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला, तब मेयर प्रत्याशी के परिजनों ने इसकी सूचना डायल 100 को कॉल करके दी।
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। इसके बाद प्रत्याशी रत्ना अपने परिवार के साथ शास्त्री नगर थाना पहुंचीं और मामला दर्ज कराया। यहां उन्होंने पुलिस को बताया कि जब यह पार्सल डिलीवर हुआ, तब वह घर पर नहीं थीं।
अजीबोगरीब पार्सल मिलने के बाद प्रत्याशी रत्ना का पूरा परिवार दहशत में है। प्रत्याशी रत्ना ने अपनी जान का भी खतरा बताया है। रत्ना ने कहा है कि कूरियर पर उनका पूरा पता लिखा था, जिसने भी ये पार्सल भेजा होगा, उसे उनके ठिकाने और उनके डेली रूटीन की पूरी जानकारी होगी।