Patwari ki Kartut: Amazing incident...! This is the patwari who chewed 5000 rupees...the shocking reasonPatwari ki Kartut
Spread the love

कटनी, 24 जुलाई। Patwari ki Kartut : अभी तक अपने सुना होगा कि लोकायुक्त ने रिश्वत खाते हुए या घूस लेते हुए पकड़ा, लेकिन आपने आज तक हकीकत में रिश्वत खाते हुए ना देखा होगा ओर ना ही सुना होगा, पर हम आप को एक ऐसे पटवारी से मिला रहे हैं, जिन्हें रुपयों से इतना प्रेम है कि वो पैसा खा लिए और डकार भी नहीं ले रहे हैं।

लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा था रंगे हाथ

मध्य प्रदेश के कटनी जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पटवारी रिश्वत की रकम मुंह डालकर चबा गया। बताया जा रहा है कि पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया था। जिसके बाद उसने खुद को बचाने की कोशिश की और रिश्वत की रकम को मुंह में चबाकर निगल गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

ग्राम बिलहरी हल्का में पदस्थ पटवारी गजेंद्र सिंह ने जमीन के एक मामले में फरियादी चंदन सिंह लोधी से पांच हजार रुपये की रिश्वत मांग की थी। चंदन सिंह लोधी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त जबलपुर से की। इसके बाद लोकायुक्त की टीम मौके पर पहुंची और पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया, लेकिन पटवारी गजेंद्र सिंह ने रिश्वत में मिले 500-500 के 9 नोटों को मुंह में डालकर चबा गया।

लोकायुक्त टीम हुई हैरान

पटवारी को रुपए निगलते देख खुद लोकायुक्त की टीम दंग रह गई और आनन फानन में पटवारी को लेकर कटनी जिला चिकित्सालय पहुंची। जहां डॉक्टर पटवारी के पेट से रिश्वत की राशि निकलवाने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि अभी नोटों के कुछ टुकड़े मुंह से निकले है। वही लोकायुक्त ने मामला दर्ज (Patwari ki Kartut) कर लिया है, पर अभी तक रिश्वत में दी गए रुपया बरामद नहीं हुए है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *