नई दिल्ली। आईएएस अधिकारी अवनीश शरण द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई वीडियो काफी ज्यादा ट्रेंड कर रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन एक जगह खड़ी है। स्टेशन न होने पर भी कई यात्री अपना सामान लेकर ट्रेन से उतरे और रेलवे लाइन पर उतर गए। इसी बीच एक ट्रेन विपरीत दिशा से तेज गति से दौड़ती है।
दूसरी लाइन से आ रही ट्रेन को देखकर कुछ लोगों ने आनन-फानन में लाइन पार की। एक महिला फिर से उस लाइन को पार कर गई जिस पर तेज रफ्तार ट्रेन आ रही थी, लेकिन किसी अज्ञात कारण से वह फिर से लाइन पार कर खड़ी ट्रेन की ओर आ गया। अपने दूसरे लाइन क्रॉसिंग के कुछ माइक्रोसेकंड के भीतर, एक डबल डेकर ट्रेन तेज गति से बाहर निकल गई।
ज़िंदगी आपकी है. फ़ैसला आपका है. pic.twitter.com/eMrl65FiCj
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) July 19, 2022
हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि घटना कहां और कब हुई। इस बात को लेकर भी असमंजस बना हुआ है कि वीडियो हाल ही में लिया गया है या इससे पहले का कोई वीडियो वायरल हुआ है। लेकिन अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।