गाजियाबाद। गाजियाबाद से एक महिला की ऐसी करतूत सामने आई है। जिसे देखकर हर किसी में रोष है। महिला का पालतू कुत्ता लिफ्ट में एक बच्चे को काट लेता है। महिला बच्चे को संभालने की बजाए चुपचाप खड़ी रहती है और बच्चे से पूछती तक नहीं कि वह ठीक है या नहीं।
जिसके बाद बच्चा पूरी घटना की जानकारी अपने घर में देता है। पिता जब महिला से इस बारे में बात करने पहुंचते हैं तो महिला उन्हे कोई भी सही जबाब नहीं देती और वहां से निकल जाती है। बच्चे के पिता ने इस बारे में पुलिस को जानकारी दे दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
ग़ाज़ियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कॉउंटी सोसाइटी का वीडियो,लिफ्ट में कुत्ते ने एक बच्चे को काटा,बच्चा कराहता रहा,लेकिन कुत्ते को ले जा रही महिला का दिल नहीं पसीजा pic.twitter.com/33svYcAE1B
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) September 6, 2022
अब महिला की कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। नगर निगम ने कुत्ते की मालकिन पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
जानकारी के मुताबिक, बच्चा चौथी कक्षा में पढ़ता है और जिस वक्त यह घटना हुई तब वह ट्यूशन से लौट रहा था। इस दौरान लिफ्ट में महिला अपने पालतू कु्त्ते के साथ प्रवेश करती है।
महिला लिफ्ट में कुत्ते के साथ पीछे की ओर खड़ी दिखाई देती है और बच्चा कुत्ते से बचने के लिए आगे की तरफ आता है। इस बीच कुत्ता बच्चे पर हमला कर देता है और बच्चे की कमर के पास काट लेता है। वह कटे हुए स्थान को पकड़े दर्द से कराहते हुए खड़ा रहता है।
दर्द के कारण बच्चा सही से पैर जमीन पर भी नहीं रख पाता, वह लंगड़ाते हुए चिल्लाता है। लेकिन पास में खड़ी महिला का दिल नहीं पसीजता। वह बच्चे को संभालने का प्रयास भी नहीं करती और चुपचाप लिफ्ट में खड़ी रहती है।