Petrol-Diesel Price : पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट प्राइस जारी, जानें आपके शहर में क्या हैं दाम

Spread the love

नई दिल्ली, 22 फरवरी। Petrol-Diesel Prize : इंटरनेशनल मार्केट में पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में उठापटक का दौर जारी है. इस क्रम में आज यानी गुरुवार सुबह ग्लोबल मार्केट में भी क्रूड भाव 83 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गया है. वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल के दामों में उछाल के चलते ब्रेंट क्रूड ऑयल का रेट बढ़कर 83.03 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. जबकि डब्ल्यूआई का भाव बढ़कर 78.14 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में आए उछाल की वजह से देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम बदल गए हैं. तेल की कीमतों में सबसे ज्यादा बदलाव नोएडा, लखनऊ और पटना जैसे शहरों में देखा जा रहा है.

इस बीच सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव वाली लिस्ट जारी कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल 6 पैसे की वृद्धि के साथ 96.65 रुपए लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 6 पैसे महंगा होकर 89.82 रुपए लीटर हो गया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल पर 10 पैसे गिरे हैं, जिसके बाद दोनों के भाव क्रमशः 96.47 रुपए व 89.66 रुपए लीटर हो गया है. इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना में भी ईंधन के भाव में बड़ा फेरबदल देखा गया है. यहां पेट्रोल 35 पैसे सस्ता होकर 107.24 रुपए लीटर पर आ गया है और डीजल 32 पैसे की गिरावट के साथ 94.04 रुपए लीटर की दर पर बिक रहा है.