लखनऊ। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में दहशत फैलाने वाली पिटबुट इस चर्चाओं में बनी हुई है। मोहल्ले के लोग इस पिटबुल यानि कि ब्राउनी से इतने ज्यादा दहशत में हैं कि वे अब उसे इस मोहल्ले में दोबारा नहीं चाहते हैं।
लेकिन इस आदमखोर पिटबुल को जिसने 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की जान ले ली अभी भी इसे अडॉप्ट करना चाहते हैं। यहां तक कि पिटबुल के मालिक अमित त्रिपाठी खुद इसे वापस अपने घर लाना चाहते हैं।
पिटबुल ‘ब्राउनी’ के मालिक अमित के मुताबिक, कई लोगों ने उन्हें मेल किया है और उनके डॉग को अडॉप्ट करने की बात कही है। लखनऊ के ही महानगर के रहने वाले सुमित ने बताया कि उनके पास डॉग है और जिस तरीके से पिटबुल डॉग को निगेटिव दिखाया गया है, वह गलत है। कोई भी डॉग गलत नहीं करता है, परिस्थितियां अलग-अलग होती हैं।
इस बीच पिटबुल ‘ब्राउनी’ के मालिक अमित ने कहा कि अगर मोहल्ले के लोग और नगर निगम परमिशन देगा तो वह खुद डॉग को वापस रख लेंगे। अमित का मानना है कि किन परिस्थितियों में मौत हुई है? वह अलग है, अगर मोहल्ला और नगर निगम मान जाएगा तो वह खुद रख लेंगे नहीं तो वे किसी को अडॉप्ट करवा देंगे।