PM Modi CG Visit: PM's visit...! From parking plan to restricted routes...police issued all advisories, see chartPM Modi CG Visit
Spread the love

दुर्ग, 2 नवंबर। PM Modi CG Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 नवंबर को छत्तीसगढ़ के जिला दुर्ग आ रहे हैं। आगमन के दौरान आम सभा स्थल रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में भारी संख्या में आम नागरिको की आने की संभावना को देखते हुए दुर्ग पुलिस द्वारा वाहन पार्किग स्थल एवं कार्यक्रम से संबंधित आवश्यक निर्देश जारी किये गये है।

पार्किग प्लान

01- राजनांदगांव एवं बालोद से आने वाले वाहन पुलगांव चौक-पोटिया चौक-महाराजा चौक-सोनी फर्नीचर के सामने-मिनी स्टेडियम पद्मनाभपुर, हॉकी मैदान सिविल लाईन में पार्किग कर पैदल कार्यक्रम स्थल।

02- पाटन एवं उतई से आने वाले वाहन एमडी चौक-जेल तिराहा-पुलिस लाईन एवं गर्ल्स कॉलेज में पार्किग कर पैदल कार्यक्रम स्थल।

03- नेहरू नगर की ओर से आने वाले वाहन वाय शेप ब्रिज-सांईस कॉलेज-मालवीय नगर चौक-अजजा/अजा बालक छात्रावास-खालसा पब्लिक स्कूल में पार्किग कर पैदल कार्यक्रम स्थल।

04- धमधा की ओर से आने वाले वाहन ग्रीन चौक-रेल्वे स्टेशन-मालवीय नगर-पॉलिटेक्निक कॉलेज में पार्किग कर पैदल कार्यक्रम स्थल।

05- पटेल चौक की ओर से आने वाले वाहन उतई तिराहा-डीओ ऑफिस कन्या स्कूल, में पार्किंग कर पैदल कार्यक्रम स्थल।

06- रविशंकर स्टेडियम में मंच पर बैठने वाले तथा माननीय प्रधानमंत्री जी का मंच के पास आगमन तथा प्रस्थान पर स्वागत करने वाले पासधारी व्यक्ति अपना वाहन सुराना कॉलेज में पार्किंग कर पैदल कार्यक्रम स्थल ।

07- स्वागत के लिये हेलीपैड जयंती स्टेडियम आने वाले व्यक्ति अपने वाहन डीपीएस चौक से पेट्रोल पम्प के पीछे से फुटबाल ग्राउंड में वाहन पार्किंग करेंगे।

प्रतिबंधित सामग्री

01 – विस्फोटक सामग्री-फटाका, बारूद, बन्दूक अन्य विस्फोटक पदार्थ।

02 -ज्वलशील सामग्री-पेट्रोल, डीजल, मिट्टी तेल, एल्कोहल, माचिस, जेल, सिगरेट, बीडी।

03 -खाद्यय सामग्री-पानी बोतल, गुटखा, तम्बाकू किसी प्रकार की खाने के वस्तुए।

04 -धारदार वस्तुए-चाकू, छूरी, ब्लेड, कैची, रेजर किसी भी प्रकार का खिलौनेे वाला सामान एवं अन्य।

वैकल्पिक मार्ग

वाहन चालको से अपील है कि इस दिन व्हीव्हीआईपी मार्ग में हॉस्पिटल, स्कूल, ऑफिस एवं आवश्यक कार्य से जाने वाले वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें-

01- ग्लोब चौक से सेक्टर 9, 32 बंगला की ओर जाने वाले वाहन चालक गैरेज रोड, फारेस्ट एवन्यू मार्ग का प्रयोग करें।

02- वाय सेप से पटेल चौक की ओर जाने वाले वाहन चालक मालवीय नगर चौक से जेल रोड महाराजा चौक मार्ग का प्रयोग करें।

प्रतिबंधित मार्ग

01-जयंती स्टेडियम हेलीपेड से ग्लोब चौक-सेक्टर 9 चौक-32 बंगला तिराहा-वायसेप ओवर ब्रिज-मालवीय नगर चौक-रविशंकर स्टेडियम।

02-दिनांक 4 नवंबर को दुर्ग शहर के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित (PM Modi CG Visit) रहेगा।

You missed