नई दिल्ली। मनी लॉंड्रिंग मामले में संजय राउत को 9 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने रविवार को हिरासत में लिया था। जिसके बाद अब ईडी ने कोर्ट से राऊत की 8 दिन की हिरासत मांगी थी। लेकिन शिवसेना सांसद संजय राउत को PMLA कोर्ट ने 4 अगस्त तक ईडी के हिरासत में भेज दिया है।
सांसद के वकील अशोक मुंदरगी ने कोर्ट से कहा कि संजय राउत की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है। राउत बीमारी हार्ट के मरीज हैं। उनकी सर्जरी भी हुई थी। इससे जुड़े कागजात कोर्ट के सामने पेश किए गए हैं।
उधर उद्धव ठाकरे ने मामले में कहा कि मुझे संजय राउत पर गर्व है। संविधान को तोड़ा मरोड़ा जा रहा है। सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को जेल भेजा जा रहा है।
ठाकरे ने केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता के नशे में चूर वो लोग भूल गए हैं कि वक्त बदलते रहता है। हमारा वक्त आएगा तब क्या होगा। मुझे मरना मंजूर है, लेकिन उनकी शरण में नहीं जाऊंगा। जो झुकने वाले थे वो हवा में चले गए।